सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मयकशी मयखाने में न रही

 बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही। मोहब्बत बस नाम भर की है यहाँ,  वो दीवानगी दीवाने में न रही। घड़ी भर को जो भुला दे,ऐ साकी, वो मयकशी मयखाने में न रही। किस्से भी फाख्ता हुये रांझों के, कशिश  हीर के फसाने  में न रही। बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही।

बंटाधार

 सत्ताधारी हो गये हैं सत्तालोलुप , सांठ -गाँठ   और लेन -देन के बिना चलता ही नहीं कुछ काम।   अस्पताल , स्कूल थाना या कोई भी सरकारी संस्थान, सब जगह फैला है भ्रष्टाचार। नहीं,नहीं इसका नाम लेकर न करो इन्हें बदनाम यही तो है आजकल का शिष्टाचार।   व्यभिचार और भ्रष्टाचार का कोढ़ फैल चुका है समाज के नश -नश में , नहीं दिख रहा कोई उपचार , क्या करे कोई , जब सब होगये स्वार्थवश लाचार। कुछ नहीं हो सकता इस राम सहारे रामराज का या तो जनता सो रही है, या फिर रोज़ी -रोटी के फेर में रो रही है।   आज नहीं तो कल होना है बंटाधार। 

सरफ़रू कर ली

  गुजर-बसर हमने कुछ यूँ करली,  खुद ही जिंदगी बेआबरू करली  ढूंढते रहे सकूं उम्रभर जहां में, आखिर गमों की जुस्तजू करली । वीराने में किसको सुनाऊं दास्तां, खामोशियों से ही गुफ़्तगू करली। इश्क करने को कई खुदा थे जहां में फिर तेरे ही बुत से सरफ़रू कर ली। जाहिर है सुल्ह-जू नहीं श़फ़क पे, नूर-ए- इलाही को चार-सू कर ली।

शब् गुजरने की देर भर है...

 जुल्मे-उल्फ़त है मुख़्तसर, शब् गुजरने की देर भर है। थोड़ी देर और ठहर अभी, धुप्प तारीक राहे -गुजर है। सहे न जायेंगे अब सितम, पेश कलम होने को सर है।   हिज्र से मुत्मइन है ज़माना, इश्क में हाशिल यही ज़र है।  है ये इन्तेहाँ दहशत की, रोक दे अब तू इंसां गर है। 

भूखे और बेबस

इस बार भी एक विशिष्ट जनों का दल जा रहा है यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय बैठक में हर बार की तरह , इस बार भी कूड़े से कबाड़ बीनने वालों की शिक्षा और स्वस्थ्य होंगे मुद्दे विशेष। ऐसे गंभीर मुद्दों पर चर्चाएं भी तो होती हैं महत्त्वपूर्ण , सदियों से चली आ रही परिपाटियां और अवधारणाएं।   शिक्षा और स्वास्थ्य जब होजायेगा सुलभ और शोषित हो जायेगा शिक्षित , फिर कहाँ बचेगा कोई भूखे पेट मजदूरी करने वाले मजदूर, आखिर विकास का भार भी तो हैं इन्ही के कर्णधारों पर। बची रहे गरीबी तो बचा रहेगा गरीब मर्ज के लिए मरीज का होना भी तो जरूरी है।   हाँ चर्चा होगी हर बार की तरह इस बार भी इन भूखे और बेबस बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर।