सावन के झूलों -----
कहाँ गये तुम और तुम्हारे वादे,
मुझे न तुम याद आओं
बागों में वादियों की वो छटाएं,
शामों में घाटियों की वो घटाएं/
मुझे न तुम याद आओं .........
ऐ वो बिछुड़ी कलियाँ ,ऐ वो फूलों
सावन के झूलों -----
भीग जाते हैं मेरे सूने नयन ,
याद करके तुम्हारी प्यारी चितवन /
मुझे न तुम याद आओं .........
ऐ मेरी बीते कल की वो भूलों
सावन के झूलों ...........
कहाँ गये तुम और तुम्हारे वादे,
किस कयामत के है अब ये इरादे
मुझे न तुम याद आओं .........
ऐ मेरे व्यथित व्यथा के वो शूलों
सावन के झूलों ...........
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें