रूह लम्हों में बिखरती रही
जिश्म रास्ते बदलता रहा !
जिन्दगी ख्वाहिशों में सिमटती रही
दिल अंजामों से दहलता रहा !
सांसों पे पहरा था मौत का ,
वख्त मुश्कों में मचलता रहा !
वहम था जिन्दा है हर कोई,
यह तो सदमें में झुलसता रहा !
जिश्म रास्ते बदलता रहा !
जिन्दगी ख्वाहिशों में सिमटती रही
दिल अंजामों से दहलता रहा !
सांसों पे पहरा था मौत का ,
वख्त मुश्कों में मचलता रहा !
वहम था जिन्दा है हर कोई,
यह तो सदमें में झुलसता रहा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें