सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्त्री

 चुप रह जाती हूँ
सुनकर तुम्हारे तिरस्कृत वचन
इसलिए नहीं कि
तुम पुरुष हो,
बल्कि इसलिए 
सम्बन्धों और संस्कारों
की श्रृंखला,
कहीं कलंकित न हो जाए 
समर्पण की पराकाष्ठा ।

मुझे भी आता है
तर्क-वितर्क करना,
पर चुप रह जाती हूँ
कि कौन करेगा
सम्पूर्ण सृष्टि का संवर्धन। 
स्त्री ही बन सकती है स्त्री,
नहीं हो सकता विकल्प कोई स्त्री का ।
कहीं बिखर न जाय

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मयकशी मयखाने में न रही

 बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही। मोहब्बत बस नाम भर की है यहाँ,  वो दीवानगी दीवाने में न रही। घड़ी भर को जो भुला दे,ऐ साकी, वो मयकशी मयखाने में न रही। किस्से भी फाख्ता हुये रांझों के, कशिश  हीर के फसाने  में न रही। बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही।

तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक

तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक हमको हमारा ये चराग मुबारक। तुम क्या मुकम्मल करोगे मसलों को, तुम्हें ही तुम्हारा जवाब मुबारक। हो सकते थे और बेहतर हालात, रख लो, तुम्हें तुम्हारा हिसाब मुबारक । सूरत बदलने से नहीं बदलती सीरत, तुमको ये तुम्हारा नया हिजाब मुबारक। खुद ही खुद तुम खुदा बन बैठे हो तुम्हें यह तुम्हारा खिताब मुबारक। तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक हमको हमारा ये चराग मुबारक।

मुझे स्त्री ही रहने दो

मैं नहीं चाहूंगी बनना देवी मुझे नहीं चाहिए आठ हाथ और सिद्धियां आठ।   मुझे स्त्री ही रहने दो , मुझे न जकड़ो संस्कार और मर्यादा की जंजीरों में। मैं भी तो रखती हूँ सीने में एक मन , जो कि तुमसे ज्यादा रखता है संवेदनाएं समेटे हुए भीतर अपने।   आखिर मैं भी तो हूँ आधी आबादी इस पूरी दुनिया की।