यह मधु का प्याला रीत गया,
अब तो सारा जीवन बीत गया /
मृदु मधु रस की मीठी बातें,
मधुर मिलन की बीती रातें /
लघु जीवन की क्षणिक जीत ,
मन मंजुल का मृदुल गीत /
अब तो बीत वह अतीत गया
मन से हरा मन जीत गया
यह मधु का प्याला रीत गया,
अब तो सारा जीवन बीत गया /
वे अपने सारे छूट गये ,
वे सपने सारे टूट गये /
जीवन के इस करुण मोड़ पर ,
रही पथ पर निठुर छोड़ कर /
जाने कहाँ मेरा मीत गया ,
रह आज अधूरा गीत गया /
यह मधु का प्याला रीत गया,
अब तो सारा जीवन बीत गया /
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें