सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुझे स्त्री ही रहने दो

मैं नहीं चाहूंगी
बनना देवी
मुझे नहीं चाहिए
आठ हाथ और
सिद्धियां आठ।  

मुझे स्त्री ही
रहने दो ,
मुझे न जकड़ो
संस्कार और
मर्यादा की जंजीरों में।

मैं भी तो रखती हूँ
सीने में एक मन ,
जो कि तुमसे ज्यादा
रखता है संवेदनाएं
समेटे हुए
भीतर अपने।  


आखिर मैं भी तो हूँ
आधी आबादी
इस पूरी दुनिया की।

टिप्पणियाँ

  1. मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति सर।
    सादर
    ----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ७ अप्रैल २०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. समय बहुत बदल गया : आज नहीं जकड़ी जा सकती स्त्रियाँ

    जवाब देंहटाएं
  3. आठ हाथ और आठ सिद्धियाँ तो जन्मसिद्ध हैं स्त्रियों में ...हाँ अब इन बनावटी भक्तों के बश में नहीं रहेगी स्वयंसिद्धा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. मूर्तियों में दिख जाते हैं आठ हाथ .....वरना स्त्रियों को काम करते देखिए तो आठ हाथ ही दिखेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  5. समाज को नारी का बन्ध्या और पूज्य रूप सदा भाया है।श्रद्धा की देवी बनाकर उसे सदियों उसकी सहज भावनाओं से सदैव दूर रखा गया।पर समय बदलने के साथ नारी ने भी मानवी होने के अपने अधिकार को माँगा है।उसे भी मानव होने के नाते अपनी खुशियों को मुक्त भाव से जीने का अधिकार है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मयकशी मयखाने में न रही

 बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही। मोहब्बत बस नाम भर की है यहाँ,  वो दीवानगी दीवाने में न रही। घड़ी भर को जो भुला दे,ऐ साकी, वो मयकशी मयखाने में न रही। किस्से भी फाख्ता हुये रांझों के, कशिश  हीर के फसाने  में न रही। बेवजह भटक रहा तू तलाश में, वो वफा अब जमाने में न रही।

तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक

तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक हमको हमारा ये चराग मुबारक। तुम क्या मुकम्मल करोगे मसलों को, तुम्हें ही तुम्हारा जवाब मुबारक। हो सकते थे और बेहतर हालात, रख लो, तुम्हें तुम्हारा हिसाब मुबारक । सूरत बदलने से नहीं बदलती सीरत, तुमको ये तुम्हारा नया हिजाब मुबारक। खुद ही खुद तुम खुदा बन बैठे हो तुम्हें यह तुम्हारा खिताब मुबारक। तुम्हें तुम्हारा आफताब मुबारक हमको हमारा ये चराग मुबारक।