दूर तक
देखता हूँ,
एक तेरा ही
अक्श दिखता है !
हर पल
तेरा ही
अहसास
मेरे अन्तस् में
छाया रहता है !
पर जब
स्वप्न टूटता है
एक ही झटके में
ख्यालों ओर
अहसासों का
बवंडर
न जाने कहाँ
चला जाता है,
और यादों का
एक मुस्कुराता हुआ
अहसास
मेरे पास
ठहर जाता है !
?
?
और इसी के सुख से प्रेरणा मिलती है......वर्णन की। अच्छा है।
जवाब देंहटाएंयादों का खूबशूरत अहसास,
जवाब देंहटाएंrecent post: किस्मत हिन्दुस्तान की,
और यादों का
जवाब देंहटाएंएक मुस्कुराता हुआ
अहसास
मेरे पास
ठहर जाता है !
मन को छू लेने वाली भावपूर्ण रचना....