सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूख

शरीर के धारण करते ही पैदा हो जाती है भूख, जो मरने तक बनी रहती है । सारा जीवन इसी भूख के इर्द-गिर्द घूमता रहता है काल के पहिये की मानिन्द। भूख कभी नहीं मरती, मार देती है संवेदनाएं वेदनाएं और सीमाएं । हम भूख को जिन्दा रखने के लिये मारते रहते हैं जीवन को । भूख और जीवन दोनों ही नहीं मरते कभी । या भूख के मरने से पहले मर जाता है जीवन, कि जीवन के मरते ही मर जाती है भूख।

गुलामी की राह पर बढ़ते कदम

हम देशवासी सरकारों से उम्मीद करते हैं कि हमें स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन और सुरक्षा मिलेगी । पर मिलता क्या है? रोटियों के लिये स्त्रियों को लुटना पड़ता है, सुरक्षा करने वाले रक्षक मौका पाते ही नोच डालते हैं। रईस लोग अपनी शाम रंगीन करने के लिये कितनी ही पुत्रियों की जिन्दगियाँ नरक बना देते हैं । हर सरकार नई नई कागजी योजनायें बनाकर हमारे ही पैसों को डकार जाती हैं। हम दिन पर दिन कर्ज में डूब रहे हैं, सत्ता और विपक्ष मिलकर हमें लूटते रहते हैं , थोड़े व्यक्तिगत लाभ के लिये हम इन्हीं धूर्तों को सत्ता सौंप देते हैं और ये लोग हमें धर्म के नाम पर गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करते रहते हैं। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि हम जानते हुये बार बार यही गलती करते हैं। हम गुलामी की ओर अग्रसर हैं और हमारी सन्तानें दासता का जीवन जीने के लिये मजबूर हो रहीं हैं । आइए इस गुलामी की तरफ कदम से कदम मिलाकर चलें, कहीं भविष्य का गौरवशाली इतिहास कलंकित न हो जाय कि हमारी पीढ़ी ने देश गुलाम बनाने में योगदान नहीं किया, या शायद इतिहास ही न लिखने लायक रहे यह देश ।