जीता चला जाता हूँ
जिन्दगी जो मिलती
जिस ढंग से यहाँ ,
लोग समझते हैं
कितनी आसान है
जिन्दगी इंसान की ,
पर सोंचते हैं जब
वो अपने जीवन के लिए ,
हो जाती राहें विह्वर !
आह्लाद और व्यथा के
पाश से होकर पाशित ,
भ्रमित व्योमोहन में !
पर मिल जाता जिन्हें
लक्ष्य उनके जीवन का
कृतार्थ हो जाते वे धन्य !
जिन्दगी जो मिलती
जिस ढंग से यहाँ ,
लोग समझते हैं
कितनी आसान है
जिन्दगी इंसान की ,
पर सोंचते हैं जब
वो अपने जीवन के लिए ,
हो जाती राहें विह्वर !
आह्लाद और व्यथा के
पाश से होकर पाशित ,
भ्रमित व्योमोहन में !
पर मिल जाता जिन्हें
लक्ष्य उनके जीवन का
कृतार्थ हो जाते वे धन्य !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें