उड़ते हुए
पक्षियों को देख कर !
सोंचता हूँ क्यों नहीं
मिले मुझे भी ये पर !
नाप लेता मै भी ,
अनंत आकाश की
विशाल सीमा को !
और लिख देता
अतृप्त अभिलाषा का
सम्पूर्ण इतिहास !
पर डर जाता हूँ,
जब निरीह पक्षियों को
देखता हूँ पिजड़ों में
असहाय और बेबस !
फिर सोंचता हूँ
कि ये मानव अच्छे हैं
या कि ये बेचारे पक्षी !
नहीं कोई भी
संतुष्ट और स्वतंत्र नहीं है ,
पक्षियों से भी ज्यादा
परतंत्र हैं कुछ मानव !
जो सहते हैं मात्र औ
मात्र अत्याचार !
न उन्हें उड़ने की
स्वतन्त्रता है
न ही उनके पास
एक पिजड़े जैसा
घर और छोटी
कटोरियों में खाना,
और पीने का पानी !
नाप लेता मै भी ,
अनंत आकाश की
विशाल सीमा को !
और लिख देता
अतृप्त अभिलाषा का
सम्पूर्ण इतिहास !
पर डर जाता हूँ,
जब निरीह पक्षियों को
देखता हूँ पिजड़ों में
असहाय और बेबस !
फिर सोंचता हूँ
कि ये मानव अच्छे हैं
या कि ये बेचारे पक्षी !
नहीं कोई भी
संतुष्ट और स्वतंत्र नहीं है ,
पक्षियों से भी ज्यादा
परतंत्र हैं कुछ मानव !
जो सहते हैं मात्र औ
मात्र अत्याचार !
न उन्हें उड़ने की
स्वतन्त्रता है
न ही उनके पास
एक पिजड़े जैसा
घर और छोटी
कटोरियों में खाना,
और पीने का पानी !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें