प्यार तुम्हें भी था
प्यार हमें भी था,
जीना हमें भी था
जीना तुम्हें भी था !
नियमों पर चलना पड़ा
समाज से बचना पड़ा
हमें भी यहीं रहना था
तुम्हें भी यहीं रहना था
भले ही हम अधूरे हैं
पर समाज तो बचे हैं
और इन्हें बचाना ही है
समाज तो बनाना ही है !
नियमों को न तुम तोडना
नियमों को न हम तोड़ेंगे ;
पुराने रास्तों को न छोड़ना
न ही हम इन को छोड़ेंगे!
क्योंकि आने वाले समय में
कहीं समाज बदनाम न हो जाय!
प्यार भला कोई जिन्दगी है
जो इसके बिना न जिया जाय !
प्यार हमें भी था,
जीना हमें भी था
जीना तुम्हें भी था !
नियमों पर चलना पड़ा
समाज से बचना पड़ा
हमें भी यहीं रहना था
तुम्हें भी यहीं रहना था
भले ही हम अधूरे हैं
पर समाज तो बचे हैं
और इन्हें बचाना ही है
समाज तो बनाना ही है !
नियमों को न तुम तोडना
नियमों को न हम तोड़ेंगे ;
पुराने रास्तों को न छोड़ना
न ही हम इन को छोड़ेंगे!
क्योंकि आने वाले समय में
कहीं समाज बदनाम न हो जाय!
प्यार भला कोई जिन्दगी है
जो इसके बिना न जिया जाय !
ahi kaha....
जवाब देंहटाएंpyaar se bhi zaroori kai kaam hain
pyaar sab kuchh nahin aadmi ke liye...!
sundar rachna...!