कितनी ही
कुन्तियाँ देती हैं छोड़;
कर्णों को
जीवन के अस्तित्त्व से ,
करने को संघर्ष !
कर्ण के
जन्म का है
अबोध अपराध ;
या कुंती की
कोई अक्षम्य भूल!
समाज के
निष्ठुर नियम
और न जाने कितने ही
महाभारतों को देंगें जन्म !
क्या समाज
नहीं कर सकता ;
स्वयं की त्रुटि का
प्रायश्चित व प्रतिकार !
अब बचा लो
कुंती को
अभिशापित
होने से, और
किसी माँ को
न दो कुंती की पीड़ा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें