नहीं मांगता शजर-ए- अमीरी या खुदा ,
मिलती रहे सबको रोटी ,ये दुआ मांगता हूँ!
गैरों की खुशहाली से न हो जलन,
दिल में बस सब्र -ए- अरमां मांगता हूँ !!
निकले न लब से बद्दुआ किसी के खातिर ,
इरादे नेक और मुकम्मल इमां मांगता हूँ !!
उजड़े न चैन - ओ- अमन किसी का और,
तेरे ख्वाबों का खुशनुमा जहाँ मांगता हूँ !!
बँट गयी है दुनिया मजहबों में बहुत,
ऐ खुदा इंसानियत का एक कारवां मांगता हूँ !!
नहीं होते इंसान बुरे , हालात बना देते हैं ,
ऐसे बुरे हालातों का न होना मांगता हूँ !!
Ameen.....!!
जवाब देंहटाएंवाह!
जवाब देंहटाएं