देश जल रहा है;
लोग झुलस रहे हैं,
सरकार और सरकारी
महकमे भ्रष्टाचार में
संलिप्त हैं!
युवा आधुनिकता की
चकाचौंध में भ्रमित है;
मीडिया मुद्दों में
उलझा रही है!
शिक्षा व्यवसाय बन गयी
धर्म लोगों को गुमराह
कर रहा है ;
प्रगति और विकास
मानवता और प्रकृति का
पतन कर रहें हैं!
कोई भी न तो
सुखी है औरन ही संतुष्ट!
एक ओर जहाँ समाज
सोंच बदलने की बात करता है
वहीँ दूसरी ओर वह सब
वर्जनाएं तोड़ता जा रहा है ;
स्त्री को माँ, बहन और बेटी नहीं,
एक भोग की वस्तु बना दिया है!
सिनेमा और साहित्य
सब एक ही ले में
बह रहें हैं!
और आम आदमी
समझता है इसमें
उसकी क्या गलती है?
और उसका क्या लेना - देना है!
परन्तु जब तक
आम आदमी "Used To"
रहेगा तब तक
न तो देश बदल सकता है
और न ही समाज!
अब पानी नाक तक
आ चुका है और
इअससे पहले सिर्फ तुम्हें और
तुम्हें ही डुबा दे;
खड़े हो जाओ और
जहाँ जिस जगह से
खड़े हो चल पड़ो
इन सब को बदलने के लिए,
क्योंकि जीवन अनंत है!
समाज सभ्यता और
देश को बचाने के लिए
कोई मसीहा या ईश्वर
नहीं आएगा!
तुम जैसे आम आदमी
जब तक विरोध नहीं करेंगे
तब तक यह
"Used To" की बीमारी दूर न होगी
और न ही ये
system और सोंच बदलेगी !
सोच को मिलकर बदलना होगा,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST... नवगीत,
Aapki baat sahi hai ki aam admi ko kuchh karna hoga parantu jab vyavasthha chalaaney vaale log hee sahyog na dein to aam admi ke liye kadam uthhaana mushkil ho jaata hai. Dilli mein nirbhaya kaand ke baad jab bheed ne pradarshan kiya to unhein sahyog nahi balki aansun gas ke goley aur thandey paani ke tankers ki bauchhaar hee mileee.
जवाब देंहटाएंआपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (13-02-13) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
जवाब देंहटाएंसूचनार्थ |
सही कहा....
जवाब देंहटाएंसब "Used To" हो गए हैं...
कुछ बच गए हैं...
वो भी हो जायेंगे.....!!
जब आम आदमी हर अच्छे बुरे कार्यकलाप का used to हो जाएगा तो समाज में बदलाव कैसे आपाएगा |बदला तो वही ला सकता है |
जवाब देंहटाएंबढ़िया रचना |
आशा
सब-कुछ जानते हुए भी'हमें क्या करना'की मनोवृत्ति ,हर जगह अपने स्वयं को बचाने की आदत स्वभाव में बस गई है.इसे दूर करना बहुत आवश्यक है .
जवाब देंहटाएंसत्य और सार्थक रचना ...बहुत बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंप्रेरक कविता।
जवाब देंहटाएंपरिवर्तन आम आदमी ही लाता है और लायगा
जवाब देंहटाएंLatest post हे माँ वीणा वादिनी शारदे !
parivartan kee bayar chalne lagi hai aur jaldi hi purvagrah bhi tootane lagenge.
जवाब देंहटाएंसच कहा । आदी होजाना यानी बदलाव के रास्तों का बन्द होजाना ।
जवाब देंहटाएं:(
जवाब देंहटाएंlajbab vyang .....abhar.
जवाब देंहटाएं