सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस धरती की आधी दुनिया

रोटी के
जरा सी
जल जाने भर से
जला दी जाती हैं
स्त्रियाँ।


बेटों के
जन्म न देने भर से
मार दी जाती हैं,
कोख में ही
बेटियाँ  ।।


और वर्जित है
जिन्हें
प्रेम करना  ।।


ये स्त्रियाँ
इस समाज का
आधा हिस्सा हैं,
आधी दुनिया हैं
इस धरती की।।



जिनका  भूगोल तो
बना दिया गया है,
पर गणितीय सिद्धांत
अभी भी
सहूलियत के अनुसार
बदल लेते हैं
ये गणिताचार्य ।।

टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना रविवार 27 अप्रेल 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. गहरी अभिव्यक्ति..... हमारे ही परिवेश का कटु सत्य .....

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसे सच जो दिल दहला दें,
    पर युगों से यही होता आ रहा है . सृष्टि के सबसे श्रेष्ठ और समर्थ मानी जाने वाली जाति की यही असलियत है !

    जवाब देंहटाएं
  4. अति सुन्दर...खूबसूरत कथ्य...बहुत खूब...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्रभावी ... कठोर सत्य ... सदियों से चला आ रहा कडुवा सच ...

    जवाब देंहटाएं
  6. जिनका भूगोल तो
    बना दिया गया है,
    पर गणितीय सिद्धांत
    अभी भी
    सहूलियत के अनुसार
    बदल लेते हैं
    ये गणिताचार्य ।।

    बहुत ही शानदार..स्त्रियों के प्रति किये जाने वाले पितृसत्तात्मक व्यवहार का उत्तम चित्रण।।

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. Truth of our society ,
    Bw to all my seniors here , please have a look on my newly created blog ,, Just want to do something great in hindi and want suggestions from all you respected persons , So this is the link for my first poem in hindi -<a href="http://hindishortstoriesandpoems.blogspot.in/2014/05/manjil-ki-talaash-mein.html>Home</a>

    जवाब देंहटाएं
  9. ये स्त्रियाँ
    इस समाज का
    आधा हिस्सा हैं,
    आधी दुनिया हैं
    इस धरती की।।
    लेकिन स्त्री होने का दर्द झेल रही है आज स्त्री

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे स्त्री ही रहने दो

मैं नहीं चाहूंगी बनना देवी मुझे नहीं चाहिए आठ हाथ और सिद्धियां आठ।   मुझे स्त्री ही रहने दो , मुझे न जकड़ो संस्कार और मर्यादा की जंजीरों में। मैं भी तो रखती हूँ सीने में एक मन , जो कि तुमसे ज्यादा रखता है संवेदनाएं समेटे हुए भीतर अपने।   आखिर मैं भी तो हूँ आधी आबादी इस पूरी दुनिया की।

"मेरा भारत महान! "

सरकार की विभिन्न  सरकारी योजनायें विकास के लिए नहीं; वरन "टारगेट अचीवमेंट ऑन पेपर" और  अधिकारीयों की  जेबों का टारगेट  अचीव करती हैं! फर्जी प्रोग्राम , सेमीनार और एक्सपोजर विजिट  या तो वास्तविक तौर पर  होती नहीं या तो मात्र पिकनिक और टूर बनकर  मनोरंजन और खाने - पीने का  साधन बनकर रह जाती हैं! हजारों करोड़ रूपये इन  योजनाओं में प्रतिवर्ष  विभिन्न विभागों में  व्यर्थ नष्ट किये जाते हैं! ऐसा नहीं है कि इसके लिए मात्र  सरकारी विभाग ही  जिम्मेवार हैं , जबकि कुछ व्यक्तिगत संस्थाएं भी देश को लूटने का प्रपोजल  सेंक्शन करवाकर  मिलजुल कर  यह लूट संपन्न करवाती हैं ! इन विभागों में प्रमुख हैं स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा; कृषि, उद्यान, परिवहन,  रेल, उद्योग, और भी जितने  विभाग हैं सभी विभागों  कि स्थिति एक-से- एक  सुदृढ़ है इस लूट और  भृष्टाचार कि व्यवस्था में! और हाँ कुछ व्यक्ति विशेष भी व्यक्तिगत लाभ के लिए, इन अधिकारीयों और  विभागों का साथ देते हैं; और लाभान्वित होते है या होना चाहते ह

बेख्याली

न जाने किस ख्याल से बेख्याली जायेगी; जाते - जाते ये शाम भी खाली जायेगी। गर उनके आने की उम्मीद बची है अब भी, फिर और कुछ दिन  मौत भी टाली जायेगी। कुछ तो मजाज बदलने दो मौसमों का अभी, पुरजोर हसरत भी दिल की निकाली जायेगी। कनारा तो कर लें इस जहाँ से ओ जानेजां, फिर भी ये जुस्तजू हमसे न टाली जायेगी । कि ख्वाहिश है तुमसे उम्र भर की साथ रहने को, दिये न जल पाये तो फिर ये दिवाली  जायेगी।