आह !ये कैसा 
हृदयाघात ;
चुभ रही न जाने 
कौन  सी ये रात ,
मौन है काल
कर रहा प्रत्याघात !
आज मृगांक भी 
पूर्णिमा को 
अमावस जी गया 
तिमिर आज
पूनम को पी गया !!
ऊषा पूर्व
द्युति आछिन्न 
नक्षत्र सी,
हो रही 
निमीलित यह
किरण भी 
आशा की ! 
सोंच कर परिणाम,
समय  पूर्व आज;
छिप कहीं आज 
दिनकर भी गया! 
तिमिर आज
पूनम को पी गया !!
आएगा वह
प्रद्योतन
हरेगा त्रान;
करेगा शशांक को
निष्कलंक
वह अत्न!
जाने कहाँ आज
वह प्राची का वीर भी गया !
तिमिर आज
पूनम को पी गया !!
तिमिर आज पूनम को पी गया
जवाब देंहटाएंनेता अपनी कुचैली राजनीति से देश को खा गया
सुन्दर रचना...
जवाब देंहटाएं