सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्रंदन !


आह;
निकल पड़े,
वेदना के स्वर 
देख मानव का पतन !

मानव की
यह निष्ठुरता,
लुप्त प्राय सहिष्णुता;
पाषाण भी करता रुदन !

पर पीड़ा पर 
परिहास,
निज सूत का जननी पर त्रास;
धनार्जन हेतु
निर्लज्ज प्रयास;
कर रही मानवता क्रंदन !

आह;
निकल पड़े,
वेदना के स्वर 
देख मानव का पतन !

टिप्पणियाँ

  1. रोते रहे हम खून के आँसू.....पतन रुकता नहीं..
    :-(

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  3. ना जाने कहाँ जाकर थमेगा ये पतन का सिलसिला...

    जवाब देंहटाएं

  4. आह;
    निकल पड़े,
    वेदना के स्वर
    देख मानव का पतन !
    बहुत बेहतरीन सुंदर रचना !!!
    RECENT POST: जुल्म

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत मार्मिक और भावपूर्ण रचना | आभार

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  6. निज सूत का जननी पर त्रास ही तो हो रहा है। विचारणीय।

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत अभिव्यक्ति वेदना की. यथार्थ को बखूबी बयान किया है आपने.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत गहन विचार लिए अभिव्यक्ति |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  9. पर पीड़ा पर
    परिहास,
    निज सूत का जननी पर त्रास;
    धनार्जन हेतु
    निर्लज्ज प्रयास;
    कर रही मानवता क्रंदन ....

    सटीक परिभाषित किया है मानवता है ... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर अभिवय्क्ति आपको बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. धर्नाजन के लिए मानवीय भाव खोते जाने का वास्तविक वर्णन। सहीष्णुता का लुप्त होना होना और पाषाण का रूदन करना मनुष्य की निष्रुता को और गाढा करता है।
    drvtshinde.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. आह;निकल पड़े,वेदना के स्वर देख मानव का पतन !................बहुत सही बात

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतलब का मतलब......

 मतलब की दुनिया है-जानते सभी हैं, फिर भी यहाँ मतलब निकालते सभी हैं। अपनापन एक दिखावा भर है फिर भी, जाहिर भले हो लेकिन जताते सभी हैं। झूठी शान -ओ-शौकत चंद लम्हों की है, ये जानते हुए भी दिखाते सभी हैं। नहीं रहेगी ये दौलत सदा किसी की,  जमाने में पाकर इठलाते सभी हैं। मौत है मुत्मइन इक न इक दिन आएगी, न जाने क्यूँ मातम मनाते सभी हैं।

स्त्री !

चाणक्य ! तुमने कितनी , सहजता से कर दिया था; एक स्त्री की जीविका का विभाजन ! पर, तुम भूल गये! या तुम्हारे स्वार्थी पुरुष ने उसकी आवश्यकताओं और आकाँक्षाओं को नहीं देखा था! तुम्हें तनिक भी, उसका विचार नही आया; दिन - रात सब उसके तुमने अपने हिस्से कर लिए! और उसका एक पल भी नहीं छोड़ा उसके स्वयं के जीवन जीने के लिए!

पानी वाला घर :

समूह में विलाप करती स्त्रियों का स्‍वर भले ही एक है उनका रोना एक नहीं... रो रही होती है स्‍त्री अपनी-अपनी वजह से सामूहिक बहाने पर.... कि रोना जो उसने बड़े धैर्य से बचाए रखा, समेटकर रखा अपने तईं... कितने ही मौकों का, इस मौके के लिए...।  बेमौका नहीं रोती स्‍त्री.... मौके तलाशकर रोती है धु्आं हो कि छौंक की तीखी गंध...या स्‍नानघर का टपकता नल...। पानियों से बनी है स्‍त्री बर्फ हो जाए कि भाप पानी बना रहता है भीतर स्‍त्री पानी का घर है और घर स्‍त्री की सीमा....। स्‍त्री पानी को बेघर नहीं कर सकती पानी घर बदलता नहीं....। विलाप.... नदी का किनारों तक आकर लौट जाना है तटबंधों पर लगे मेले बांध लेते हैं उसे याद दिलाते हैं कि- उसका बहना एक उत्‍सव है उसका होना एक मंगल नदी को नदी में ही रहना है पानी को घर में रहना है और घर बंधा रहता है स्‍त्री के होने तक...। घर का आंगन सीमाएं तोड़कर नहीं जाता गली में.... गली नहीं आती कभी पलकों के द्वार हठात खोलकर आंगन तक...। घुटन को न कह पाने की घुटन उसका अतिरिक्‍त हिस्‍सा है... स्‍त्री गली में झांकती है, गलियां सब आखिरी सिरे पर बन्‍द हैं....। ....गली की उस ओ...