अदा ही कुछ ऐसी है उनकी;
चलाते हैं नश्तर, जिगर पर धीरे-२,
मुराद मांगी थी, मौत बख्श दें;
वो पिलाते हैं प्याले, जहर भर धीरे-२,
दीदा-ए-दीदार तरसता रहा मैं;
करते हैं शिकार, नजर भर धीरे-२,
था जाहिर के बेमुरव्वत हैं वो;
जुस्तजू में मरते रहे, उमर भर धीरे-२,
आएगा तरस मुकद्दर को कभी;
जीते रहे लिए एक, सबर भर धीरे-२,
अदा ही कुछ ऐसी है उनकी;
चलाते हैं नश्तर, जिगर पर धीरे-२,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें