उल्फत में वो हमसे कुछ बयाँ न कर सके;
हम भी बे तक-अल्लुफ़ कुछ कम ही थे !
इशारों के कायदों का हमें तज़रबा न था;
वे भी काबलियत-ए-अकीदा में कम ही थे !
आरजुएं बेजुबाँ ही तड़पती रही दिलों में,
हसरत-ए-दिल बयाँ में दोनों कम ही थे !
जब्त कर लिए अपने-अपने जज्बातों को;
दस्तूर-ए-इल्ज़ामात में कुछ कम ही थे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें