सुलगती आहों का ,
समन्दर लेकर वह;
जीती है जिन्दगी !
उसकी सर्द आहों की तपिश
झुलसा रही है;
सारे बदन को !
अंग-अंग
हो चुका है घायल;
उसके अपनों के दिए हुए
जख्मों से !
फिर भी वह,
जिए जा रही है
पीकर वेदना की लाल शिखाएं!
यातनाओं के सारे
आयाम पीछे छोड़ते हुए,
बस जीना ही जीना
सीखा है उसने!
कभी-कभी
सोंचती है;
कर दे बगावत,
नहीं चाहिए
उसको अब
कोई मिथ्या अस्तित्व !
और अभी तक
उसके अस्तित्व के
जो मिथ्या प्रतिमान हैं भी
वह कितने सार्थक?
नहीं अब मिटा देगी;
अपना यह मिथ्या अस्तित्व और
नहीं, चाहिए त्याग
और समर्पण का छद्म पूर्ण
सम्मान !
समन्दर लेकर वह;
जीती है जिन्दगी !
उसकी सर्द आहों की तपिश
झुलसा रही है;
सारे बदन को !
अंग-अंग
हो चुका है घायल;
उसके अपनों के दिए हुए
जख्मों से !
फिर भी वह,
जिए जा रही है
पीकर वेदना की लाल शिखाएं!
यातनाओं के सारे
आयाम पीछे छोड़ते हुए,
बस जीना ही जीना
सीखा है उसने!
कभी-कभी
सोंचती है;
कर दे बगावत,
नहीं चाहिए
उसको अब
कोई मिथ्या अस्तित्व !
और अभी तक
उसके अस्तित्व के
जो मिथ्या प्रतिमान हैं भी
वह कितने सार्थक?
नहीं अब मिटा देगी;
अपना यह मिथ्या अस्तित्व और
नहीं, चाहिए त्याग
और समर्पण का छद्म पूर्ण
सम्मान !
र्गा है दुर्गति की नाशक है फिर भी सिर्फ प्यार और स्नेह वश हो कर सब सहती हर तिरस्का भी अपमान भी पर हार नहीं मानती तभी तो दुनिया में चैन-ओ-अमन कायम है | एक आत्मीय आलेख आभार. भाई ...
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया....
जवाब देंहटाएंनारी मन को छू जाने वाली कृति....
अनु
रह जावोगे ढूँढ़ते, श्रेष्ठ समर्पण त्याग |
जवाब देंहटाएंनारीवादी भर रहीं, रिश्तों में नव आग |
रिश्तों में नव आग, राग अब बदल रहा है |
एकाकी जिंदगी, समंदर आह सहा है |
पावन माँ का रूप, सदा पूजा के काबिल |
रहे जहर कुछ घोल, कहे है रविकर जाहिल ||
नारी के समर्पण का छद्म पूर्ण सम्मान,,,,सुंदर अभिव्यक्ति,
जवाब देंहटाएंRECENT POST LINK ...: विजयादशमी,,,
bahut achhi vyakhya ki hai .
जवाब देंहटाएंआज नारी में चेतना आ गयी है .... झूठा सम्मान नहीं बल्कि समानता का अधिकार चाहिए ... कब तक भ्रम में जीती रहेगी नारी ... बहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंलाजवाब.. उम्दा प्रस्तुती
जवाब देंहटाएंकल 28/10/2012 को आपकी यह खूबसूरत पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
जवाब देंहटाएंधन्यवाद!
बेहद सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंसुंदर भाव... कभी आना... http://www.kuldeepkikavita.blogspot.com
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंमुखौटे के पीछे छिपे दर्द को स्वर देती सुन्दर रचना.. जो नियति बन जाती है.
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ...नारी मन का चित्रं जब एक पुरुष करता है तो अधिक भला लगता है
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर संवेदन भाव लिए रचना..
जवाब देंहटाएं