चेतना
लुप्त हो गयी
आज इस समाज की;
ठीक उसी प्रकार
लुप्त प्राय प्रजातियों की तरह !
चेतना
अब चेतन से
बिलग हो
जडवत हो गयी!
सहसा
चौक किसी घटना से,
झकझोर उठता जब
अचेतन सा यह हृदय!
किंचित
परिवर्तित हो जाती गति;
पर चेतना का
दम घुट सा जाता!
एक तीव्र हलचल
व्याप्त हो जाती
इस समाज में;
सुसुप्त प्राय चेतना
लुप्त हो जाती !
लुप्त हो गयी
आज इस समाज की;
ठीक उसी प्रकार
लुप्त प्राय प्रजातियों की तरह !
चेतना
अब चेतन से
बिलग हो
जडवत हो गयी!
सहसा
चौक किसी घटना से,
झकझोर उठता जब
अचेतन सा यह हृदय!
किंचित
परिवर्तित हो जाती गति;
पर चेतना का
दम घुट सा जाता!
एक तीव्र हलचल
व्याप्त हो जाती
इस समाज में;
सुसुप्त प्राय चेतना
लुप्त हो जाती !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें