तुम क्यों कर निराश हो जाते हो ;
क्या तुम्हें निज का मान नहीं?
है शेष आशा की किरण अभी,
क्या तुम्हें कुछ अनुमान नहीं /
सपनों की दीवारें तोड़ो,
अरे! मन को न निराश करो;
स्वयं को तुम सृजन से जोड़ो;
नव निर्माण का प्रयास करो /
झंझा से हो आकुल फिर क्यों;
करता विहग नीड़ का सृजन?
नव प्रभात की नव किरणों से;
करो प्रियतम तुम अनुरंजन /
क्यों जलता दीप है तिमिर हेतु,
क्या इसका प्रकाश व्यर्थ है ?
क्यों करता यह मार्ग दर्शन ,
फिर क्या समर्पण का अर्थ है !
क्यों बरसते वारिद धरा पर,
कहीं इनका भी स्वार्थ है;
क्यों निर्झर झरते कानन में ;
क्या व्यर्थ श्रम निःस्वार्थ है ?
क्या मिल जाता है सरिता को,
जो अहर्निश बहता रहता ;
फल -फूल देकर तरुवर- विटप ;
पर क्या कभी कुछ है कहता !
परस्वार्थ करते जो जीवन में;
विपत्ति से न घबराते हैं,
ऐसे ही कर्म धीर मानव वीर,
यहाँ जग में यश पाते हैं /
क्या तुम्हें निज का मान नहीं?
है शेष आशा की किरण अभी,
क्या तुम्हें कुछ अनुमान नहीं /
सपनों की दीवारें तोड़ो,
अरे! मन को न निराश करो;
स्वयं को तुम सृजन से जोड़ो;
नव निर्माण का प्रयास करो /
झंझा से हो आकुल फिर क्यों;
करता विहग नीड़ का सृजन?
नव प्रभात की नव किरणों से;
करो प्रियतम तुम अनुरंजन /
क्यों जलता दीप है तिमिर हेतु,
क्या इसका प्रकाश व्यर्थ है ?
क्यों करता यह मार्ग दर्शन ,
फिर क्या समर्पण का अर्थ है !
क्यों बरसते वारिद धरा पर,
कहीं इनका भी स्वार्थ है;
क्यों निर्झर झरते कानन में ;
क्या व्यर्थ श्रम निःस्वार्थ है ?
क्या मिल जाता है सरिता को,
जो अहर्निश बहता रहता ;
फल -फूल देकर तरुवर- विटप ;
पर क्या कभी कुछ है कहता !
परस्वार्थ करते जो जीवन में;
विपत्ति से न घबराते हैं,
ऐसे ही कर्म धीर मानव वीर,
यहाँ जग में यश पाते हैं /
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें