सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'आत्म हत्या'

सुबह-सुबह ही
एक घर के सामने,
पुलिस का वहां खड़ा था ;
एक दरोगा दो कनेस्टेबेल
लाश के पंचनामे के
पचड़े में उलझे हुए---

चित्रकार चित्र उतार रहा था,
लाश के हर दिशा से, हर कोण से
मात्र गले के ही
तीन चित्र उतारे गये;

फिर पूंछ ताछ हुयी;-
मृतिका का नाम- कुसुम (जिसे खिलने ही न दिया गया )
उम्र - बीस साल ,
पति का नाम- दयाल;
स्वसुर का नाम- अमीरचंद ,
ब्याह कब हुआ था -एक वर्ष पहले!


तो मामला संगीन है;
अपराध भी तो कम नहीं है;
लाश पोस्त्मर्तम को जायेगी,
कार्यवाही तभी होगी
जब वहां से रिपोर्ट आयेगी ;

शाम को बाप बेटे दोनों -
पहुंचे एस पी के पास ,
मन प्रसन्न, चेहरा उदास;
मंत्री का पत्र साथ था,
एस पी से सीधे
मिलने का पास था!

बात पचास हजार में तय हुयी,
कुछ दिन पश्चात
रिपोर्ट भी आ गयी ,
कुछ ऐसी थी जो
अदालत को भी भा गयी!

यह 'दहेज़ उत्पीडन' की घटना,
न होकर 'आत्महत्या' करार दी गयी ;
एक पत्र पर बहू के हश्ताक्षर जो थे;
उसी की हत्या के साक्ष्य जो थे,

लिखा था-
मेरे पिता ने मुझे बलात
यहाँ ब्याहा था ,
जो की मेरे लिए अनचाहा था ,
मेरा अंतरजातीय प्रेम,
प्रेम न होकर
एक मात्र अभिशाप था!
मेरे उदर में
उस बदनसीब
का पाप था
अब आत्महत्या ही
उसका अंतिम पश्चाताप था!

मामले को कुछ ने समझा
कुछ को समझाया गया
सत्य-असत्य का
रहस्य-रहस्य ही रह गया ;
दहेज़ उत्पीडन को अब
आत्म हत्या ठहराया गया !

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतलब का मतलब......

 मतलब की दुनिया है-जानते सभी हैं, फिर भी यहाँ मतलब निकालते सभी हैं। अपनापन एक दिखावा भर है फिर भी, जाहिर भले हो लेकिन जताते सभी हैं। झूठी शान -ओ-शौकत चंद लम्हों की है, ये जानते हुए भी दिखाते सभी हैं। नहीं रहेगी ये दौलत सदा किसी की,  जमाने में पाकर इठलाते सभी हैं। मौत है मुत्मइन इक न इक दिन आएगी, न जाने क्यूँ मातम मनाते सभी हैं।

स्त्री !

चाणक्य ! तुमने कितनी , सहजता से कर दिया था; एक स्त्री की जीविका का विभाजन ! पर, तुम भूल गये! या तुम्हारे स्वार्थी पुरुष ने उसकी आवश्यकताओं और आकाँक्षाओं को नहीं देखा था! तुम्हें तनिक भी, उसका विचार नही आया; दिन - रात सब उसके तुमने अपने हिस्से कर लिए! और उसका एक पल भी नहीं छोड़ा उसके स्वयं के जीवन जीने के लिए!

पानी वाला घर :

समूह में विलाप करती स्त्रियों का स्‍वर भले ही एक है उनका रोना एक नहीं... रो रही होती है स्‍त्री अपनी-अपनी वजह से सामूहिक बहाने पर.... कि रोना जो उसने बड़े धैर्य से बचाए रखा, समेटकर रखा अपने तईं... कितने ही मौकों का, इस मौके के लिए...।  बेमौका नहीं रोती स्‍त्री.... मौके तलाशकर रोती है धु्आं हो कि छौंक की तीखी गंध...या स्‍नानघर का टपकता नल...। पानियों से बनी है स्‍त्री बर्फ हो जाए कि भाप पानी बना रहता है भीतर स्‍त्री पानी का घर है और घर स्‍त्री की सीमा....। स्‍त्री पानी को बेघर नहीं कर सकती पानी घर बदलता नहीं....। विलाप.... नदी का किनारों तक आकर लौट जाना है तटबंधों पर लगे मेले बांध लेते हैं उसे याद दिलाते हैं कि- उसका बहना एक उत्‍सव है उसका होना एक मंगल नदी को नदी में ही रहना है पानी को घर में रहना है और घर बंधा रहता है स्‍त्री के होने तक...। घर का आंगन सीमाएं तोड़कर नहीं जाता गली में.... गली नहीं आती कभी पलकों के द्वार हठात खोलकर आंगन तक...। घुटन को न कह पाने की घुटन उसका अतिरिक्‍त हिस्‍सा है... स्‍त्री गली में झांकती है, गलियां सब आखिरी सिरे पर बन्‍द हैं....। ....गली की उस ओ...