दोस्तों मेरे हालत और गम न पूँछो;
कैसा है हाल अब न ये सनम पूँछो!
बारूद से जोड़ा है इमारत का हर पत्थर,
बैठा हूँ किस ऐटम पे ,ये बम न पूँछो!!
सिसकियाँ हैं जो दिल में ही सिसक रहीं;
सब पूँछो मगर दास्ताँ -ए- सितम न पूँछो!
दहल उठेगी ये दुनिया तुम्हारी, यारों!
चुप रहो, खुद के दिए हुए जख्म न पूँछो!
मेरे अपनों ने किया है जो ए हश्र आज,
कैसे हुआ वीरान मेरा ये चमन न पूँछो!!
कहते हैं लोग मुझे, ये मेरा देश है ,अरे!
होता है क्या, लोगों से ये "वतन" न पूँछो
कैसा है हाल अब न ये सनम पूँछो!
बारूद से जोड़ा है इमारत का हर पत्थर,
बैठा हूँ किस ऐटम पे ,ये बम न पूँछो!!
सिसकियाँ हैं जो दिल में ही सिसक रहीं;
सब पूँछो मगर दास्ताँ -ए- सितम न पूँछो!
दहल उठेगी ये दुनिया तुम्हारी, यारों!
चुप रहो, खुद के दिए हुए जख्म न पूँछो!
मेरे अपनों ने किया है जो ए हश्र आज,
कैसे हुआ वीरान मेरा ये चमन न पूँछो!!
कहते हैं लोग मुझे, ये मेरा देश है ,अरे!
होता है क्या, लोगों से ये "वतन" न पूँछो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें