पहले बोता था
गेहूं और
पैदा करता था
गेहूं आदमी!
जिससे पलता था
यह आदमी !!
भूल से
न जाने कैसे;
बो गये कुछ
सिक्के एक दिन,
फिर क्या था-
गेहूं की जगह
जमीन
ने शुरू कर दिए
पैदा करने सिक्के!
अब नही उगती
गेहूं की वह फसल !
और भूखों मरने लगा
यह आदमी !
जब से पैदा होने लगे सिक्के!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें